Dil Karta Hai
Singer | Aftaab Lyrics | Aftaab Music | Batish Bros
dil karta hai तुझे भुला दू
तेरी यादों को मीटा दू
जाला केे तेरी निशानी उसको
गंगा में बहा दूँ
dil karta hai तुझे भुला दू
तेरी यादों को मीटा दू
जाला केे तेरी निशानी उसको
गंगा में बहा दूँ
यादें तेरी ये मुझको
हर पल रहती हे तड़पाती
सुरत तेरी ये भोली सी
मुझको हर पल हे सताती
क्या करूँ में तेरी बातें अलफाज
मेरे पास खत्म हो गये
ऐसे लगता हे जैसे किस्मत
केे पने कहीं खो गए
मेरी हर बातो में तू
मेरे हर जज़्बात में तू
जितनी भी सांसे में लूँ
मेरी हर एक सांस में तू
दिल तुझको ढूंडे हर
पल न जाने हे कहाँ पे तू
हर चेहरे के पीछे लगता
तेरा ही हे चेहरा क्यूँ



Dil karta hai तुझे भुला दूँ
तेरी यादों को मीटा दूँ
जाला केे तेरी निशानीं
उसको गंगा में बहा दूँ
dil karta hai तुझे भुला दू
तेरी यादों को मीटा दू
जाला केे तेरी निशानी उसको
गंगा में बहा दूँ
अक्सर तेरी बातों में जीकर
जो मेरा होता था
ऐसा लगता था जैसे
प्यार ही सब कुछ होता था
जब जब मिलता था में तुझे से
तेरे पास ही होता था
सब कुछ भुला के में दुनिया
तुझे में ही तो खोता था
ख़ामोशी ये तेरी मुझको अंदर
तक हे रुलाति
जैसे कोई बात दिल की दिल
में ही हे रुक जाती
बातों ही बातो में मुझको
बेगाना तू बताती
कुछ लमहो केे बाद
तुझको याद मेरी क्यूँ आती
dil karta hai तुझे भुला दू
तेरी यादों को मीटा दू
जाला केे तेरी निशानी उसको
गंगा में बहा दूँ
dil karta hai तुझे भुला दू
तेरी यादों को मीटा दू
जाला केे तेरी निशानी उसको
गंगा में बहा दूँ
कहाँ गयी वो बाते तेरी जो तू
मुझे से करती थी
हाथो में हाथों को
देके कसमे वादे करती थी
मनाया करता था में
जब भी रूठा करती थी
Smile teri ye mujhko under tak
Badla karti thi
तेरा ये मासूम से
चेहरा रातो को न सोने देता
जब जब देखूँ तेरे
सपने ख्वाबो में
भी धोखा देता
कैसे बदलूं में तुझको
कुछ न मेरे हालात में रहता
फिर समझ आया मुझको एक दिल
कितने jakham हे सेहता
dil karta hai तुझे भुला दू
तेरी यादों को मीटा दू
जाला केे तेरी निशानी उसको
गंगा में बहा दूँ
dil karta hai तुझे भुला दू
तेरी यादों को मीटा दू
जाला केे तेरी निशानी उसको
गंगा में बहा दूँ