रिकॉर्डिंग स्टूडियो किसे कहते हैं ?
Recording studio
Recording Studio वह स्थान है | जहां पर Recording की जाती है। वहाँ पर लोग गाना Record करवाने के लिए जाते हैं। रिकॉर्डिंग स्टूडियो में Sound Recording, Mixing और Audio Production की सुविधाएं मिलती हैं। यहाँ पर कई तरह के इंस्ट्रुमेंट Vocal और Voice Over को रिकॉर्ड किया जाता है। Recording Studio को ज्यादातर सिंगर्स को रिकॉर्ड करने के लिए इंस्ट्रुमेंट्स को और म्यूजिशियंस जैसे कि Electrical Guitar Piano saxophone आदि को Record करने के लिए यूज किया जाता है।
Recording Studio को Voice Over आर्टिस्ट Advertisement के लिए यूज करते हैं कई लोग अपने Dialogue Replacement के लिए जैसे की Film और Short Movies में अपनी आवाज देने के लिए यूज करते हैं।
Recording Studio में एक कमरा होता है जहां पर काफी सारे माइक रखे होते हैं जहां पर वह प्ले स्टोर पर काम करता है।रिकॉर्डिंग स्टूडियो में साउंड इंजीनियर का महत्वपूर्ण रोल होता है जोकि प्रोफेशनल ऑडिट को ऑपरेट करता है और कहीं इफैक्ट्स यूनिट्स को भी कंट्रोल करता है।



Audio Recording स्टूडियो दो प्रकार के होते हैं Analog Recording और Digital Recording। Studio में Engineer और Producer लाइव Music को स्पीकर के द्वारा सुनते हैं।
Studio में एक छोटा कमरा और होता है जिसे आइसोलेशन booth ( Dubbing Room ) कहते हैं।
इस बूथ में हमें अलग-अलग तरह के Instrument Record करने के लिए ड्राई साउंड मिलते हैं जिससे Mic (Microphone) में साउंड बहुत ही अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्ड होती है।